अखिल राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस कांग्रेस ईंटक युथ प्रकोष्ठ विभाग,  में अफराज जिला अध्यक्ष  नियुक्त ।




 असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रवक्ता मामुन खान के अनुशंसा पर

अखिल  राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान  स्वामीनाथ जयसवाल जी ने  माननीय श्री राजकुमार रत्नाकर  राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं प्रभारी राजस्थान की सहमित से अफराज खान को करौली जिले के जिला अध्यक्ष  पद पर नियुक्त किया है,  अफराज समाजसेवी व युवा होकर  कांग्रेस के जमीनी निष्ठावान कार्यकर्ता है  गरीब मजदूर लोगों के हित में कार्य करते आ रहे हैं अफराज सरपंच प्रत्याशी रह चुके है निश्चित हि ईस नियुक्ति से  क्षेत्र के मजदूर में गरीब की आवाज को मजबूती मिलेगी और मजदूर वर्ग की कांग्रेस पार्टी में आस्था बढ़ेगी जिससे पार्टी  को मजबूती मिलेगी ।सभी ने

 उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाईया दी। शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।