उत्तर प्रदेश अक़्लीयत कमीशन के मुआजिज चैयरमेन जनाब अशफ़ाक़ सैफ़ी जी का अपने अबाई जिला आगरा पहुँचने पर हुआ शानदार इस्तक़बाल। 





रियासत भर से आये अखलियती माशराह ने जनाब अशफ़ाक़ सैफ़ी का खेर मकदम और हुक़ूमत का शुक्रिया अदा किया। पसमंदा मुस्लिम समाज से आने वाले जनाब अशफ़ाक़ सैफ़ी जब आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के जरिये आगरा के लिए उतरे तो इनके हजारों चाहने वाले सभी समाज से होटल रमाडा के पास ढोल ताशों की आवाज के बीच फूल निछावर करने लगे और भारत माता की जय, वंदेमातरम, वज़ीर ए आज़म नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, वज़ीर ए आला योगी जिन्दाबाद के आसमानी ऊँचाई वाले नारे सुनाई देने लगे। 


होटल रमाडा से जनाब अशफ़ाक़ सैफ़ी के घर का फ़ासला केवल 8 किलोमीटर है जो सैंकड़ों गाड़ियों के क़ाफ़िले के साथ 4 घण्टे में मुक़म्मल हुआ। होटल रमाडा से जनाब अशफ़ाक़ सैफ़ी की रिहाइश गाह तक 34 मकामातों पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ इस्तक़बाल किया। सभी इस्तक़बालियां मकामों पर मिठाई के साथ पीने के पानी का बेहतरीन इंतेज़ामात थे। 


खेर मक़दम करने वालों में भाजपा के साबिक जिला सदर जनाब विजय शिवहरे, भाजपा बृज क्षेत्र महामंत्री जनाब अशोक पिप्पल, भाजपा जिला सदर अल्पसंख्यक मोर्चा जनाब इरफ़ान क़ुरैशी, जनाब अशफ़ाक़ साहब के बच्पन के दोस्त जनाब जयराम कैम, नूह मेवात से हमारे मोहतरम भाई जनाब याह्या सैफ़ी, गुरुग्राम से हमारे नोजवान भाई, जनाब यासीन भाई, हमारे मोहतरम भाई जनाब अतुल शर्मा साहब, हमारे बड़े ही मोहतरम और नोजवान भाई जनाब बृजमोहन सिंह भदौरिया जी वगैरह रहे।।